‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में हुई बमबारी, LOC से मिलते गाँव हुए ख़ाली
बीते दिन यानी 7 मई का इतिहासिक दिन भारत के लिए काफ़ी यादगार साबित होने वाला है। क्योंकि हाल ही में हुए पहलगाम हमले की अगवाई के चलते भारतीय सेना ने देर रात को पाकिस्तानी आतंकी कैंप पर लगातार वार करके उन्हें ध्वस्त कर दिखाया। यह मामला रात के क़रीब 1:30 बीजी हुआ था। जिसके बाद आए बयानों के चलते इन्हें ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन के चलते देश भर में ख़ुशी का माहौल जताया जा रहा है। लोगों के अनुसार- ‘हम इस सिंदूर ऑपरेशन से कॉफ़िन खुश हैं क्यूकी यह आतंकियों के लिए करारा ज्वाल साबित हुआ है। जोकि काफ़ी ज़रूरी भी था। एयर स्ट्राइक के चलते हमारे गाँव में भी असर देखने को मिला था। हालाँकि इससे किसी को कोई जानी नुक़सान नहीं पहुँच है। काफ़ी लोग अभी भी ख़ौफ़ के माहौल में है। ख़ास तौर पर महिलायें और बच्चे दर में हैं। लेकिन लोग स्मझदारी दिखा रहे हैं और गाँव को ख़ाली करके अब कुपवाड़ा की तरफ़ रवाना हो रहे हैं।’

बता दें की कुपवाड़ा कश्मीर का का जाना माना ज़िला है जिसके आख़िरी गाँव चौकीबल में रहने वाले एक्स डिप्टी सरपंच वशीर अहमद चार पंक्तियों में बॉर्डर का माहौल बता रहे हैं। उनके अनुसार उनका गाँव LOC के काफ़ी निकट पड़ता है और साथ ही वॉच डेंज़र ज़ोन में भी आ रहा है। उनके मुताबिक़ गाँव वाले बमबारी से काफ़ी परेशान हैं प्रन्तु फिर भी इस बात से संतुष्ट व खुश हैं की पाकिस्तान के तालिबानों को मुँह-तोड़ ज्वाल मिल ज्ञ है। इसके साथ ही उनका कहना है की यह आतंकियों के लिए एक त्रह से सबक़ है जो उन्हें काफ़ी कुछ सिखाने वाला है। बहरहाल, जम्मू के पुंछ के पास लगने वाले इलाक़ों में इस ऑपरेशन का ख़ासा असर पड़ता देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाक में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को बुरी त्रह से नष्ट कर दिया है। जिसके बदले में अब पाकिस्तानी सेना LoC पास लगते भारतीय इलाक़ों में लगातार बमबारी करके अपना ग़ुस्सा जता रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पुंछ में हुए हमले में एक भारतीय जवान भी शहादत प्राप्त कर गया है। इसके इलावा हाल ही में आए आँकड़ों के मद्देनज़र 12 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और वहीं 50 से अधिक लोगों को बुरी तरह से ज़ख़्मी हालत में पाया गया है।
LoC के साथ लगते गाँव के निवासियों का कहना है की यह हमले पाकिस्तायों की सुबह की अजान के वक़्त किए जा रहे थे। जिसके बाद गाँव के लोग गाँव ख़ाली करके जा रहे थे। उन्होंने कहा की वॉच कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के आख़िरी गाँव चौकीबल पहुँचे जबकि यहाँ पर भी बमबारी के चलते अफ़रा – तफ़री का माहौल बना हुआ था। हर कोई अपने पारिवार को सेफ़ रखने के लिए सही जगह की तलाश में लगा हुआ था। यह। ताकि कि कुछ लोग तो ट्रेक्टर और डंपरों में बैठ कर ही निकल गये थे। ऐसे में बमबारी से इन गाँवों में काफ़ी नुक़सान हुआ है।
Leave a Reply