काजोल बोलीं: ‘बॉलीवुड में अब खेमेबाज़ी नहीं, मैं कभी किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रही’

बॉलीवुड में ‘कैंप्स’ यानी ग्रुपबाज़ी की बातें कोई नई नहीं हैं। सालों से ये चर्चा रही है कि कुछ सितारे केवल अपने ही लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं। लेकिन एक हालिया बातचीत में एक्ट्रेस काजोल ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

“कैंप जैसी कोई चीज़ थी ही नहीं” – काजोल

Times Now से बातचीत के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि क्या वो कभी किसी कैंप का हिस्सा रही हैं, तो उन्होंने बहुत ही साफ़ शब्दों में कहा –

“मैंने हमेशा सबके साथ काम किया है। ना तो मैंने कभी किसी ग्रुप से जुड़ाव महसूस किया, और ना ही किसी ने मुझे किसी कैंप में शामिल किया। पहले भी जिसे लोग कैंप कहते थे, वो असल में सिर्फ वो लोग थे जो आपस में काम करना पसंद करते थे। मुझे कभी ऐसा माहौल नहीं मिला, जहां मुझे किसी एक ग्रुप में बंधकर काम करना पड़े।”

शाहरुख और अजय को लेकर क्या कहती हैं काजोल?

काजोल ने यह भी बताया कि उनके पति अजय देवगन और उनके अच्छे दोस्त शाहरुख खान के बीच कभी कोई तनाव नहीं रहा, जैसा कि अक्सर खबरों में दावा किया जाता रहा है।

“कभी कोई परेशानी नहीं हुई। ये सब बातें ज़्यादातर गॉसिप ही थीं। हां, ऐसा नहीं है कि अजय और शाहरुख बहुत घनिष्ठ दोस्त हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे की इज्ज़त करते हैं। आज के समय में इतना ही काफी है। हम सबकी अपनी सोच है, अपनी पसंद-नापसंद है, और इसे लेकर हमने कभी एक-दूसरे पर ज़ोर नहीं डाला।”

काजोल ने ये भी जोड़ा कि उनका और अजय का रिश्ता इस बात पर टिका है कि दोनों एक-दूसरे की आज़ादी को समझते हैं।

“अगर मैं किसी के साथ काम करना चाहती हूं और वो मेरे लिए ठीक है, तो अजय को इससे कोई दिक्कत नहीं होती। और यही बात उनके लिए भी लागू होती है। हम एक-दूसरे को बांधने वाले नहीं हैं।”

‘मां’ में शानदार अभिनय के लिए मिली सराहना

हाल ही में काजोल की फिल्म ‘मां’ रिलीज़ हुई, जो एक हॉरर-ड्रामा है। इसमें उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आए। भले ही फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन काजोल के अभिनय की हर जगह तारीफ़ हुई।

अब ‘सरज़मीन’ में एक नए किरदार में दिखेंगी काजोल

25 जुलाई को काजोल की अगली फिल्म ‘सरज़मीन’ रिलीज़ होने जा रही है, जो JioCinema पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को डायरेक्ट किया है कायोज़े ईरानी ने, जो मशहूर एक्टर बोमन ईरानी के बेटे हैं। ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है।

कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां एक ईमानदार आर्मी अफसर विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) ड्यूटी और परिवार के बीच संघर्ष करता है। वहीं, काजोल फिल्म में मीरा के रोल में हैं – एक मां जो अपने बिखरते परिवार को जोड़कर रखने की कोशिश कर रही है। फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

🔚 नतीजा

काजोल का ये इंटरव्यू ये बताता है कि अब बॉलीवुड में बहुत कुछ बदल चुका है। दोस्ती, सम्मान और समझदारी ने उन कथित ‘कैंप्स’ की जगह ले ली है। काजोल जैसी कलाकार जो हर किसी के साथ काम करती हैं, वो इस बदलाव की असली मिसाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *