पहलगाम अटैक के बाद से ही पाकिस्तान और इंडिया के बीच लगातार रिश्ते गर्म होते दिखायी दे रहे थे। जिसके बाद दोनों देशों के बीच जंग का माहौल बना हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि देर रात को देशभर में क्यों जगह ड्रोन हमले व एयर हमले भी किए जा रहे थे। इससे दोनों ही देशों के बीच दहश्त का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब भारत और पाकिस्तान ने राहत की साँस ले ली है। दरअसल, अभी कुछ देर पहले ही अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक ट्वीट करके दोनों देशों को सीज़ फायर की बढ़ायी देते हुए एक पोस्ट की थी। जिसके बाद से ही हर कोई उस पोस्ट की स्च्चै जानने में लगा हुआ था। इस पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा था की , “लंबी रात तक बातचीत के बाद अब दोनों देशों ने स्मझदारी दिखाते हुए आख़िरकार सीज़ फायर का फ़ैसला ले लिया है। जिसके लिए मैं काफ़ी खुश हूँ और दोनों देशों को बधाई देना चाहता हूँ।”

बता दें कि 7 मई से लेकर अब तक जम्मू, पुंछ , पठनकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और जलंधर जैसे शहरों में मिसाइल और ड्रोन हमले पाकिस्तान की तरफ़ से देखे जा रहे थे। वहीं आम जानता को इससे काफ़ी नुक़सान भी पहुँच रहा था। रोज़ाना ब्लैकआउट और धमाकों की आवाज़ों ने दूर तक काफ़ी सन्नाटा फैला रखा था। लेकिन अब आख़िरकार दोनों देशों ने समझौता करने का ऐलान कर दिया है। आज शाम 5 बीजी से ही सीज़ फायर शुरू कर दिया गया है। यानी आज से अब कोई मिसाइल, फायरिंग या ड्रोन अटैक दोनों देशों की टीआरपी से नहीं की जाएगी।
इस फ़ैसले से दोनों देशों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। जहां बड़ी संख्या में लोग राहत की साँस ले रहे हैं तो वही कुछ लोग इस फ़ैसले पर एतराज़ भी जता रहे हैं। हालाँकि विदेश मंत्री ने भी इस बात की एनाउनसमेंट एक प्रेस कॉन्फ़्रेस में कर दी है। वहीं पाकिस्तान के डिप्टी पी एम ने भी सीज़ फायर की पोस्ट करके हाँ की मोहर लगा दी है। दिल्ली में इस मामले पर अभी बैठक चल रही है।
Leave a Reply