‘कन्नप्पा’ में स्टार्स की एंट्री बनी चर्चा का विषय, प्रभास–अक्षय–मोहनलाल की झलक ने दर्शकों का दिल जीता

विष्णु मंचू की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कन्नप्पा’ आखिरकार बड़े पर्दे पर आ चुकी है। लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर फैंस में जो उत्सुकता थी, वह अब स्क्रीन पर साफ नज़र आ रही है। यह पौराणिक पृष्ठभूमि पर बनी एक भव्य फिल्म है जिसमें विष्णु मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे दिग्गज सितारों की मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बना दिया है।

रिलीज़ से पहले विवादों में रही फिल्म

‘कन्नप्पा’ को लेकर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कई विवाद सामने आ चुके थे। यही वजह रही कि मेकर्स ने हर कदम पर अतिरिक्त सावधानी बरती। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया और कुछ संवादों व दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए बदलाव करने की सलाह दी।

कई शब्द जैसे ‘पिलका’, ‘गिलका’, ‘चावट’ और ‘नीच जाति’ जैसे अपशब्दों को हटाने या बदलने का निर्देश मिला। बोर्ड का कहना था कि फिल्म का स्वर भक्ति से ज़्यादा हिंसात्मक नज़र आता है। इसके बाद एक 11 सदस्यीय समिति ने फिल्म की समीक्षा कर लगभग 13 सीन व संवादों को संपादित करने की सिफारिश की।

फिल्म की शुरुआत में दी गई सफाई

ताकि कोई नया विवाद न खड़ा हो, फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर दिखाया जा रहा है जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि यह कहानी धुरजटि द्वारा रचित ‘श्रीकालहस्ती माहात्म्यम’ और ‘बसव पुराणम’ पर आधारित है। साथ ही इसमें यह भी जोड़ा गया है कि क्रिएटिव स्वतंत्रता के चलते कुछ दृश्य काल्पनिक रूप से दर्शाए गए हैं। फिल्म निर्माताओं ने यह भी दावा किया है कि श्रीकालहस्ती मंदिर के मुख्य पुजारी से विधिवत अनुमति ली गई है।

सोशल मीडिया पर आई चेतावनी

मेकर्स ने फिल्म को लेकर किसी भी तरह की बदनाम करने की कोशिश पर सख्त रुख अपनाया है। फिल्म के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक सार्वजनिक चेतावनी जारी करते हुए कहा गया,
“हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हो रही है, वो भी सभी कानूनी मंजूरियों के साथ। यदि कोई व्यक्ति या समूह इस फिल्म या इससे जुड़े लोगों के खिलाफ जानबूझकर गलत जानकारी फैलाता है या बदनाम करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने यह भी लिखा,
“फिल्म को बेहद ज़िम्मेदारी से बनाया गया है। हम सभी आलोचकों और दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि पहले फिल्म देखें, उसकी भावना और सन्देश को समझें और फिर सोच-समझकर राय रखें।”

दर्शकों की राय – “कैमियो में जान डाल दी”

फिल्म की रिलीज़ के बाद सबसे ज़्यादा तारीफ मिली है उन कैमियो रोल्स की, जिनमें प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स नज़र आए। भले ही उनकी मौजूदगी थोड़ी देर के लिए रही हो, लेकिन उनकी एंट्री ने सिनेमाघरों में तालियों और सीटियों की बौछार कर दी।

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“पूरी फिल्म बढ़िया थी, लेकिन जब प्रभास की एंट्री हुई तो रोंगटे खड़े हो गए। इन सितारों की झलक ही सबसे ज़्यादा यादगार रही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *