एक बार फिर से श्वेता तिवारी और उनके एक्स-हसबैंड राजा चौधरी की पुरानी कहानी चर्चा में है। इस बार खुद राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में खुलकर कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिनसे टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में फिर से हलचल मच गई है।
राजा का कहना है कि ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के दिनों में श्वेता का अपने को-स्टार सिज़ेन खान के साथ अफेयर था।
“वो गाड़ी मेरी नहीं थी, लेकिन श्वेता उसी में थी…”
राजा ने बताया कि साल 2003 में जब उनकी और श्वेता की शादी टूटने की कगार पर थी, तभी एक दिन वो शूटिंग सेट पर पहुंचे थे — अपनी गाड़ी से कुछ कागज़ लेने।
“मैं सेट पर पहुंचा तो देखा कि मेरी गाड़ी नहीं बल्कि सिज़ेन की गाड़ी आ रही है। और उस गाड़ी में श्वेता बैठी हुई थी। उनके साथ सिज़ेन का ड्राइवर भी था। शूटिंग तो सुबह से चल रही थी, लेकिन दोनों अभी तक सेट पर नहीं पहुंचे थे।”
राजा के मुताबिक ये वही वक्त था जब दोनों के रिश्ते में खटास साफ दिखने लगी थी। हालांकि तलाक तो 2012 में हुआ, लेकिन दूरी बहुत पहले आ चुकी थी।
“जब सवाल पूछे तो मुझे ही दोषी ठहराया गया”
राजा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस रिश्ते पर श्वेता से सवाल पूछे, तो हर बार जवाब में उन्हें ‘शराबी’, ‘परेशान करने वाला पति’ कहकर चुप करा दिया गया।
“मैंने कभी हाथ नहीं उठाया, सिर्फ सच्चाई जाननी चाही थी। लेकिन मेरी आदतों को बहाना बनाकर हमेशा बात घुमा दी गई।”
श्वेता ने पहले ही दिया था जवाब
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने पहले भी सिज़ेन खान से अफेयर की बातों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था:
“किसी को कभी मुझे किसी के साथ देखा है क्या? मैं तो पूरे महीने शूटिंग करती हूं। मेरा कोई अफेयर होता तो उसका सबूत होता। लोग बातें बनाते हैं लेकिन हक़ीक़त कुछ नहीं होती।”
यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था —
“मैं सिज़ेन से नफरत करती हूं। पैचअप की तो बात ही छोड़ो, मैं उससे मिलना तक नहीं चाहती।”
क्या अब फिर शुरू होगी जुबानी जंग?
राजा चौधरी के इस ताज़ा बयान के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स यह अंदाज़ा लगाने लगे हैं कि क्या अब श्वेता एक बार फिर सार्वजनिक जवाब देंगी?
अब तक श्वेता ने इस नए इंटरव्यू पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन अगर वो बोलती हैं — तो शायद यह मामला और बढ़ सकता है।
Leave a Reply